¡Sorpréndeme!

Bhagya Lakshmi | हरलीन घायल, मलिष्का की नई साजिश शुरू! | 01 April | Zee TV

2025-04-01 128 Dailymotion

ज़ी टीवी के शो भाग्य लक्ष्मी में हाई वोल्टेज ड्रामा! समारोह के दौरान हरलीन को चोट लग जाती है, जिससे ऋषि और आयुष घबरा जाते हैं। दूसरी ओर, मलिष्का अपनी दोस्त शनाया की मदद से ऋषि को वापस पाने की साजिश रचती है। उदास मलिष्का शनाया की बातों में आकर लक्ष्मी और ऋषि को अलग करने की नई चाल चलने का फैसला करती है। क्या मलिष्का अपनी साजिश में कामयाब होगी?